जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक को सप्लाई हो रही ऊर्जा निगम की 66 केवी विद्युत लाइन में सोमवार को आये फाल्ट से सम्पूर्ण ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
रविवार देर शाम भी जोशीमठ क्षेत्र की विद्युत लाइन में आये फाल्ट से क्षेत्र में घंटो तक विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रही। विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र के विभागीय कार्यलयों और विद्युत संचालित उपक्रमों का संचालन भी ठप हो गया है। जोशीमठ ब्लॉक को सप्लाई हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन में सोमवार को दोपहर बाद हुई तेज हवा के चलते फाल्ट आ गया है। जिससे ब्लॉक के 70से अधिक गांवों सहित जोशीमठ नगर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई हैं। क्षेत्र में लगातार चल रही हवा के चलते यहां विद्युत लाइन में आये फाल्ट को खोजने में जुटी टीम को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि मशीन के अनुसार पीपलकोटी के समीप भनेरपानी में विद्युत लाइन में फाल्ट बताया जा रहा है। टीम को मौके पर लाइन के निरीक्षण के लिये भेजा गया है। लेकिन वन क्षेत्र होने और तेज हवाओं के चलने से यहां फाल्ट का पता नहीं चल सका है। हवाओं के रुकते ही फाल्ट का पता लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली जाएगी।
