गोपेश्वर (चमोली)। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात 862 मतदान कर्मियों ने बुधवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने पीजी कालेज गोपेश्वर में तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कार्मिक अपना वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से दे सकें इस के लिए दोनों प्रशिक्षण केंद्रों में हर विधानसभा के लिए दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए है। जहां निर्वाचन कार्मिकों की पर्याप्त तैनाती की गई है। जिन कार्मिकों की चुनाव में ड्यूटी लगी है वे सभी कार्मिक बुधवार और गुरूवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाल सकेंगे। बुधवार को बदरीनाथ विधानसभा में 366, थराली विधानसभा में 273, कर्णप्रयाग विधानसभा में 223 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा भी उपस्थित रहें।