गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को चमोली जिले के बूथ स्तर पर कोरोना संक्रमण के बाद आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कोरोना किट व चिकित्सीय जांच सामग्री के साथ 90 टीमों को रवाना कर दिया है।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने बताया कि आप के वरिष्ठ नेता व यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नन अजय कोठियाल की टीम की ओर से आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को किट पहुंचाई जा रही है। जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल के आप में आने के बाद से पार्टी में एक नई ऊर्जा तथा बेरोजगार युवाओं को आशा की किरन दिखायी दे रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के हर जिले से यूथ फाउंडेशन से प्रशिक्षण प्राप्त युवा सेना में भर्ती होकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कई राजनैतिक चेहरे जिसमें पूर्व सैनिक, भाजपा, उक्रांद के नेता आप में शामिल होने जा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में प्रदेश में आप की सरकार बनेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण होगा और दिल्ली प्रदेश की तर्ज पर एक आदर्श प्रदेश की स्थापना होगी।
उन्होंने जोशीमठ खेल मैदान के हेलीपैड बनाये जाने का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता के साथ है और सत्ता में आते ही तीन माह के अंदर यहां पर स्टेडियम का निर्माण करवायेगी। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन किट के साथ सोमवार को बदरीनाथ विधान सभा में कुलदीप सिंह नेगी, कर्णप्रयाग में संगठन मंत्री अनूप सिंह चैहान, थराली में सेवानिवृत्त कैप्टेन गणेश लाल अपनी टीमों के साथ रवाना हो गई है। बदरीनाथ विधान सभा में मठ झडेता, जयसूर्या, गडोरा हरेंद्र सिंह नेगी, मायापूर अनिल जोशी, चमोली चरण सिंह, कौठियालसैण मनोज डुंगरियाल व गोपेश्वर में अनूप रावत ने घर-घर जाकर आइसोलेशन किट वितरित किये।