गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी चमोली वरूण चैधरी की अध्यक्षता में हुए साक्षात्कार में 32 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 98 लाख की स्वरोजगार योजनाओं की मंजूरी दी गई।
जिला उद्योग केंन्द्र के सहायक प्रबंधक बीएस कुंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेवा, व्यवसाय, उद्योग आदि विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी पर 10 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। जिसमें सामान्य अभ्यर्थी को 10 प्रतिशत मार्जिन मनी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत मार्जिन मनी पर स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृत किया जाता है। साक्षात्कार के दौरान एलडीएम प्रताप सिंह राणा, पशु चिकित्सा अधिकारी शीबा हुसैन, मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे, मत्स्य निरीक्षक कनक शाह आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें