22 मई रविवार को खुलेंगे हेमकुंड साहिब, लोकपाल के कपाट
गोविंदघाट (चमोली)। सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई रविवार को खुल रहे है। शनिवार को गोविंदघाट गुरुद्वारे से जो बोले सो निहाल के जयघोष के साथ पंज प्यारे की अगुवाई में तीन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के लिए प्रस्थान किया। दोपहर बाद श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा के मुख्य पड़ाव घांघरिया पहुंचेगा। रविवार को सुबह नौ बजे तक तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे और सुबह दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट विधिवत रुप से खोल दिए जाएंगे।
गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हेमकुंड साहिब में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। गोविंदधाम गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविंदघाट गुरुद्वारे में शबद कीर्तन के बाद सुबह आठ बजे पंज प्यारे के साथ श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया है। दो साल तक कोरोना काल के दौरान हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा भी प्रभावित रही, इस बार यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह बना हुआ है।