गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइड पर एक व्यक्ति की ओर से गाय के साथ कथित अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है। प्रत्याक्षदर्शी की लिखित शिकायत पर कोतवाली चमोली में मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि मामले में नामजद आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात्रि के समय विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी एचसीसी में कार्यरत ललित कुलसारी ने टीबीएम साइड पर हजारीबाग, झारखंड निवासी आलम अंसारी को मौके पर मौजूद आवारा गाय के साथ आप्राकृतिक यौनाचार करते हुए देखा। जिस पर ललित ने मामले की जानकारी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को दी। मामले के संवदेनशील होने के चलते सुरक्षाकर्मियों ने कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने चमोली पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई, वहीं शनिवार को ललित कुलसारी की ओर से मामले में आलम अंसारी के खिलाफ चमोली कोतवाली में शिकातय दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी पवन राठौर, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने मामले में पुलिस प्रशासन से शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है।
इधर, चमोली कोतवाली के कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि ललित की शिकातय पर अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही अभियुक्त की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।