थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली तहसील में पदभार संभालते ही उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और वाहन चालकों के साथ स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। बुधवार को बैठक लेते हुए थराली में जाम से निजात दिलाने के लिए नये यातायात प्लान बनाने की बात कही।
थराली व्यापार संघ के व्यापारियों और वाहन चालकों के साथ बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में रखी गयी बैठक में उपजिलाधिकारी ने थराली मुख्य बाजार में आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने पर व्यापारियों और वाहन चालकों से रायशुमारी की। स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों ने जाम से राहत पाने के लिए मुख्य बाजार से पांच सौ मीटर की दूरी पर बनी पार्किंग में ही गाड़िया पार्क करने पर सहमति जताई। बैठक में नगर पंचायत थराली के प्रभारी अधिशासी अधिकारी रवि शाह ने बताया कि केदारबगड़ में अधूरी पड़ी पार्किंग को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद कुछ हद तक जाम से लोगों को निजात मिल जायेगी। बैठक में पुलिस विभाग से थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार और नगर पंचायत से प्रभारी अधिशासी अधिकारी रवि शाह भी व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत आदि मौजूद थे।