पोखरी (चमोली)। नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड के पार्षद पद के लिये 12 जून को मतदान होना है। गुरूवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन के पहले दिन मात्र एक प्रत्याशी रीना देवी सती ने अपना नामांकन करवाया है।
बता दें कि नगर पंचायत पोखरी के देवस्थान वार्ड की पार्षद रेखा सती के त्यागपत्र देने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी। जिसके उपचुनाव के लिये शासन से अधिसूचना जारी हो गयी है। 12 जून को उपचुनाव होना। रिर्टनिग आफिसर नायव तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आज 26 मई और 27 मई को नामांकन फार्म भरे जायेंगे। 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी 29 को नाम वापसी तथा 12 जून को मतदान होगा। 14 जून को मतगणना होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें