गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के सांकरी गांव का जवान जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद जवान के गांव सांकरी सहित पोखरी ब्लॉक और चमोली में शोक की लहर है। वहीँ टिहरी का भी एक जवान शहीद हुआ है।
जानकारी के अनुसार सांकरी गांव निवासी वीरेंद्र भंडारी और जानकी देवी का पुत्र योगंबर भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर के पुंछ में तैनात था। जहां गुरूवार सायं को पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई। इस दौरान राइफलमैन चमोली के योगंबर और टिहरी के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी घायल हो गये थे। जिन्हें घायल अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती करया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों ने जान गंवा दी है। जिसकी सूचना संकारी गांव में रह रहे योगंबर के परिवार को विजयदशमी के पर्व पर मिलने के बाद घर में मातम छा गया है। जहां माँ, पत्नी और बहन खबर मिलने के बाद से बार-बार रोते-रोते बेहोश हो रही हैं, वहीं पिता और दोनों भाई भी सदमे में हैं। सांकरी सहित आसपास के गांवों में खबर मिलने के बाद से शोक की लहर छायी हुई है।
