पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में गुरूवार को डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व बेला पर एक गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पंकज पंत ने बाबा साहेब की चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि हमें डा. अम्बेडकर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना चाहिये। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व बाबा साहेब के विचारो और कार्यों से प्रेरणा ले रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को संविधान का शिल्पी भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र ही संविधान पर टीका हुआ है। उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में कोई भी चीज असंभव नहीं है यह बाबा साहेब ने कर के दिखाया है जिस लिए छात्रों को उन्हें अपने जीवन में ढालते हुए उनका अनुशरण करना चाहिए। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. अंशु सिंह, डा. रामानन्द, डा. अनिल कुमार, डा. चन्द्रसुत हरिओम, डा. नंदकिशोर चमोला, छात्रा कंचन सती, दीपा सती, श्रेष्ठा, कविता, प्रीती, मानसी ने अपने विचार रखे।