साढे चार के आसपास की बतायी जा रही स्मैक
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला को लाखों रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला कलियर क्षेत्र की रहने वाली है। स्मैक की कीमत चाढ़े चार लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
रानीपुर पुलिस ने एक 55 वर्षीय महिला इलशाद निवासी कलियर को गिरफ्तार कर उसके पास से 44.5 ग्राम स्मैक बरामद की है। महिला रानीपुर क्षेत्र से स्मैक लेकर वापस जा रही थी। तभी पुलिस ने महिला को रेगुलेटर पुल समीलपुर, रानीपुर से गिरफ्तार किया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपये है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें