हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में लाल पुल के समीप रेल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 11 बजे ऐ युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने के बाद युवक काफी दूर तक घिसटता हुआ गया। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक ने आत्महत्या की या फिर यह एक दुर्घटना है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें