कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले की कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पंचपुलिया से आगे एक व्यक्ति को 260 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध कर्णप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाया हुआ है, जनपद चमोली को नशामुक्त करने की पुलिस अधीक्षक चमोली की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के पुलिस उपाधीक्षकों और सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एंव युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली कर्णप्रयाग और एसओजी चमोली की ओर से पंचपुलिया तिराहा से 50 मीटर गौचर की ओर सड़क किनारे चैकिंग अभियान चलाते हुए चैकिंग के दौरान लक्ष्मण बिष्ट निवासी घेस थाना थराली को 260 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मामला दर्ज किया गया है।