पीपलकोटी (चमोली)। सोशल मीडिया पर एक परिचर्चा में भाजपा प्रवक्ता की ओर से उत्तराखंडवासियों को भिखमंगा कहने का विडियो वायरल हो रहा है। जिसके विरोध में गुरूवार को आम आदमी पार्टी चमोली ने पीपलकोटी में प्रदर्शन कर भाजपा प्रवक्ता का पुतला दहन किया है।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रदेश में सरकार बनने पर सभी को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी दी है। जिससे बौखला कर भाजपा प्रवक्ता सोशल मीडिया की एक परिचर्चा में सौ यूनिट तक बिजली फ्री देना उचित ठहराते हुए तीन सौ यूनिट बिजली की घोषणा को भिखमंगा बनाने की बात कर रहे है। उनका कहना है कि जब उत्तराखंड में 85 से अधिक जल विद्युत परियोजना संचालित है और कुछ बन कर तैयार हो रही है ऐसे में यदि हमको ही फ्री बिजली नहीं मिल रही है तो फिर इन परियोजनाओं को बनने से उत्तराखंड को क्या लाभ है ये हमारा अधिकार है भीख नहीं है। और जो लोग इसे भीख मान रहे है वह जनता के साथ छलावा कर रहे है।
इस मौके पर आप के जिला मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल ने कहा कि उत्तराखंड में संचालित तमाम जल विद्युत परियोजनाओं की डीपीआर में स्पष्ट होता है कि स्थानीय स्तर पर कितनी बिजली फ्री दी जायेगी लेकिन सरकारें कंपनियों से धन वसूलने के चक्कर में जनता को लाभ नहीं देना चाहते है। यदि आप की सरकार आयेगी तो कंपनियों के डीपीआर के हिसाब निशुल्क मिलने वाली बिजली से ही तीन सौ से अधिक यूनिट बिजली आम जनता को फ्री दिया जा सकता है। इससे सरकार को कोई अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ने वाला है और जो भीख की बात कर रहे है तो वे ये क्यों भूल जाते है कि जनता ने अपने खेत खलिहान परियोजनाओं से लाभ लेने के लिए दिए थे न कि खुद को बेखर होकर कंपनी व सरकार में बैठे लोगों को मालामाल बनाने के लिए दिया है। जनता का अधिकार है और वह उसे मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा प्रवक्ता को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाणए जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल, मनोज डुंगरियाल, मनोज मोल्फा, चरण सिंह, रूपचंद्र गुसाईं, प्रमोद शाह अनिल जोशी, जयसूर्या आदि शामिल थे।