गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी ने चमोली में अपने होने का एहसास दिखाना शुरू कर दिया है। आप आदमी को प्रदेश नेतृत्व में स्थान मिलने के बाद यहां के युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसको लेकर 14 जनवरी को आप कार्यकर्ता जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रोड़ शो कर लोगों को आप से जोड़ने का अभियान शुरू कर रहे है।
आप पार्टी के पूर्व प्रदेश संयोजक चंद्र शेखर भट्ट, बदरीनाथ विधान सभा प्रभारी अनूप रावत व युवा नेता अनुराग पोखरियाल ने बताया कि 14 जनवरी को आप के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण चमोली पहुंच रहे। उनके आगमन पर जिले की सीमा गौचर से लेकर गोपेश्वर तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा। वहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रोड़ शो कर लोगों को आप से जोड़ने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी उत्साह है और वे आप में अपना भविष्य तलाश रहे है। युवाओं को एहसास है कि यदि उत्तराखंड मे आप की सरकार बनती है तो उत्तराखंड की तस्वीर ही बदल जायेगी। दिल्ली की भांति उत्तराखंड का विकास भी हो पायेगा। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी की पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।