कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई ने छात्रों की आठ सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा है।
एबीवीपी के जिला सह संयोजक मनीष पुरोहित और नितिन बुटोला का कहना है कि महाविद्यालय के छात्र अपनी मांग और समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर लंबे समय से महाविद्यालय प्रशासन से मांग करते आ रहे है। लेकिन महाविद्यालय की ओर से समस्याओं के समाधान के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो आगे आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी। ज्ञापन देने में कॉलेज उपाध्यक्ष अमीषा थपलिया पवनेश रावत, चंदन बिष्ट, प्रवीण , सूरज, दीक्षा, रितिका आदि शामिल थे।
छात्रों की मांगें
- कला संकाय में नये विषय जिसमें समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत आदि विषय खोले जायें।
- महाविद्यालय की शौर्य पटल दीवार को पुनः सही किया जायें।
- मंडी परिषद् की ओर से निर्मित भवन का कार्य शीघ्र किया जाए।
- महाविद्यालय के शौचालयों में नियमित पानी की व्यवस्था एवं उनकी सफाई की जाए।
- महाविद्यालय का नूतन शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिक कलैंडर शीघ्र जारी किया जाए।
- छात्रा कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए।
- पुस्तकालय में छात्रों के पाठयक्रम के अतिरिक्त अन्य पुस्तके भी उपलब्ध कराई जाए।
- महाविद्यालय में वाईफाई की व्यवस्था की जाए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें