गोपेश्वर (चमोली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपेश्वर इकाई की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में उगी झाडियों का निस्तारण करने के साथ ही बिखरे कूड़े का भी निस्तारण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प भी लिया। संगठन के विभाग संयोजक अमित मिश्रा ने कहा कि एबीवीपी जहां छात्रों के हितों के लिये लम्बे समय से कार्यरत है। वहीं सामाजिक कार्यों में संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से भागीदारी निभाई जा रही है। इस प्रकार को आयोजनों से छात्र आदर्श समाज की स्थापना के लिये प्रेरित हो रहे हैं। इस मौके पर जिला संयोजक आयुष हटवाल, छात्र संघ के सचिव पंकज कुमार और प्रतीक भट्ट आदि मौजूद थे।
