posted on : September 3, 2025 7:17 pm

गोपेश्वर (चमोली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने गोपेश्वर महाविद्यालय को कैंपस कालेज घोषित करने समेत तमाम मांगों को लेकर धरना दिया।

एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में धरना देकर परीक्षा परिणाम में हो रही त्रुटियों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को कैंपस कालेज घोषित कर निदेशक की नियुक्ति की जानी चाहिए। अंक तालिका वितरित  करने तथा परीक्षा परिणाम में सुधार पर भी छात्रों का जोर रहा। समर्थ पोटर्ल पर लॉगइन महाविद्यालय दिए जाने की मांग की गई। छात्रा शौचालय के निर्माण पर भी उन्होंने जोर दिया। छात्र-छात्रा हास्टल में समस्याओं के निस्तारण की वकालात की गई। कहा गया कि छात्रावास में पानी की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। उत्तर पुस्तिकाओं के रिचैकिंग करने तथा सफाई कर्मचारियों की तैनाती की मांग उठाई। इस दौरान धरने में विभाग संयोजक  अजय भंडारी, प्रदेश सह मंत्री आयुष हटवाल, अमित मिश्रा, मनीष फरस्वाण, धु्रव फरस्वाण, मनोज, आरूषि, अमन आदि शामिल रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!