गोपेश्वर (चमोली)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गोपेश्वर नगर के प्रवेश द्वार पर बुरास का जूस पिलाकर स्वागत किया।
बुधवार को गोपेश्वर केदारनाथ हाईवे गैस गोदाम के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को रोककर जूस पिलाया गया और साथ ही उनकी यात्रा मंगलमय होने की कामना की। उन्होंने चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गोपीनाथ मंदिर के महत्व व दर्शनों के लिए भी श्रद्धालुओं से आग्रह किया। इस कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत, प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा, जिला सह संयोजक अजय भंडारी, नगर मंत्री अमित ठाकुर, नगर कार्यालय मंत्री पवन एवं नगर उपाध्यक्ष धीरज राणा, विपिन जोशी उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें