posted on : July 15, 2025 7:01 pm

गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को आय-व्यय एवं लेखा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को आय-व्यय विवरण संबंधी प्रशिक्षण देकर आय-व्यय रजिस्टर को अपडेट करने के टिप्स दिए गए। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने प्रत्याशियों को निर्धारित प्रारूप में आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करने को कहा। सहायक कोषाधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए व्यय की 2 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रत्याशी को आय और व्यय का स्पष्ट विवरण प्रस्तुत करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान बताए प्रारूप के अनुसार अपने आय-व्यय का विवरण प्रत्याशियों को प्रस्तुत करना होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!