गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोविंदघाट में होटल मालिक के साथ मारपाटी कर फरार हो रहे यात्री दुर्घटना में जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गोविंदघाट में बीती रात एक होटल संचालक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गई। सूचना मिलते ही पुलिस एक्सन मोड में आई और इनोवा वाहन से भाग रहे लोगों को जोशीमठ के मारवाड़ी पुल पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। वाहन सवार बैरियर को क्षतिग्रस्त कर आगे बढ़ गए। जोशीमठ पहुंचते ही मोड पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वाहन में कुल 7 लोग सवार थे। इनमें तीन को चोंटे आई हैं। उन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है। सभी लोग मध्यप्रदेश सिपरी जिले के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि होटल संचालक के साथ विवाद के कारणों का पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
