गोपेश्वर ( चमोली)। भरारीसैण (गैरसैंण) में आगामी एक मार्च से आहुुत विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने जिले के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूद व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सत्र की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सत्र से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक चैबन्द करने के निर्देश दिए।
 
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को विधानसभा बजट सत्र में प्रतिभाग करने वाले मंत्रीगणों, विधायकों एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवास आरक्षित व आवंटित करने के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम को गैरसैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, गौचर सहित जनपद की सीमा से जुड़े अन्य जिलों में स्थित गेस्ट हाउस एवं होटलों में स्थित आवासों को भी अधिगृहित करने को कहा।
 
सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने, संवदेनशील स्थलों पर बैरिकैटिंग लगाने, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन, वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर की व्यवस्था, पुलिस बल की ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा के पुख्ता इतेजाम सुनिश्चित करने को कहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भराडीसैंण, गैरसैंण, आदिबद्री, सिमली आदि स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रखने के निर्देश दिए। 
 
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकित्सा विभाग को भराडीसैंण में अस्थायी स्वास्थ्य सेंन्टर की स्थापना करने तथा क्षेत्र की सभी सीएचसी व पीएचसी में पर्याप्त संख्या में दवाईयां एवं चिकित्सकों की तैनाती रखने के निर्देश दिए। लोनिवि को दिवालीखाल-भराडीसैंण मोटर मार्ग को दुरूस्थ रखने, भराडीसैंण, सलियाना बैंड, गौचर स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, सेफहाउस तैयार करने और सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेटिंग के लिए शीघ्र टेंडर कराने के निर्देश दिए गए। दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेंटर आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कोविड के मध्येनजर सभी स्थानों मास्क, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखने को कहा। ठंड के दृष्टिगत वन निगम को भराडीसैंण में आलाव के लिए पर्याप्त लकडियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  बैठक में पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, डीएफओ अमित कुंवर, सीडीओ हंसादत्त पांडे, सीटीओ डा. तंजीम अली, उप जलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, एसई लोनिवि मुकेश परमार, सीईओ एलएम चमोला, एसीएमओ डा. उमा रावत, सीवीओ एसके भण्डारी आदि मौजूद थे। 
 
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!