थराली (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में नव स्थापित राजकीय महाविद्यालय में इस शिक्षा सत्र से बीए एवं बीएससी में प्रवेश प्रारंभ हो गऐ हैं। प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने के लिए तीन छात्रों ने प्रवेश फार्मों का क्रय किया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने इसी वर्ष देवाल में राजकीय महाविद्यालय का शासनादेश जारी किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वैकल्पिक तौर पर इस कालेज का संचालन तौलर में खाली पड़े शिक्षा विभाग के एक भवन पर किया जा रहा है। शासनादेश के मुताबिक इसी वर्ष से इस कालेज में पढ़ाई शुरू होनी है। इसके तहत बुधवार को पहले दिन विकासखंड सभागार देवाल में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राचार्य डॉ. योगेश चन्द्र सिंह की मौजूदगी में देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने इस कालेज में प्रवेश पाने के लिए पहले फार्म एक छात्र को सौंप। इसके बाद दो अन्य छात्रों ने भी प्रवेश फार्म का क्रय किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दानू ने बताया कि फिलहाल फार्मों की बिक्री एवं जमा करने के लिए सीआरसी भवन देवाल में व्यवस्था की गई हैं। तलवाडी के प्रार्चाय ने बताया कि देवाल कालेज के लिए 30 नवंबर तक फार्मों की बिक्री एवं उन्हे जमा किया जा सकता हैं। उसके बाद यहां पर विधिवत कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर कालेज प्रशासन, देवाल तहसील प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें कालेज भवन के निर्माण के लिए भूमि चयन पर चर्चा की गई जिसमें महाविद्यालय के लिए देवाल मुख्यालय से लगें इच्छोली, पूर्णा, हाटकल्याणी, कैल, तलौर, नंदकेशरी में से किसी एक गांव में तत्काल भूमि का चयन कर भवन निर्माण के प्रयास तेज किए जाएंगे। इस बैठक में मौजूद देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तत्काल भूमि का चयन कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बैठक में प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, देवाल के खंड विकास अधिकारी अशोक शर्मा, महिपाल सिंह, हुकम सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।