बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम में गुरूवार को मास्टर प्लॉन के तहत होने वाले कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्वे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बदरीनाथ से माणा गांव तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धाम में प्रस्तावित कार्यों को लेकर आवश्यक दिश-निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्वे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल दोपहर 12 बजे हैलीकाप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण में निर्मित होने वाले आस्था पथ, अलकनंदा तटों पर किये जाने वाले सुरक्षा व सौंदर्यीकरण कार्यों के लिये चिन्हित स्थलों व शेषनेत्र झील सहित अन्य स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से धाम में किये जाने वाले निर्माण कार्यों से प्रभावित हो रहे स्थानीय लोगों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों परियोजना से प्रभावित हो रहे स्थानीय लोगों का चिन्हीकरण कर प्रतिकर भुगतान को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ उन्होंने मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी यशवंत चैहान, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।