जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी के सूगी व जुम्मा गांव में आजादी के कई दशकों बाद घनघनाई मोबाइल की घंटी। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आन लाइन मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया। मोबाइल टावर लग जाने से अब क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों को इसका लाभ मिल सकेगा।
नीती घाटी में मोबाइल टावर का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि अंतिम गांव तक मोबाइल टावर लगाने से अब विकास को और अधिक गति मिलेगी साथ ही सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीण दूर दराज क्षेत्रों में रह रहे लोगों से जुड़ पायेंगे। मोबाइल टावर के उद्घाटन के अवसर पर नीती घाटी पहुंचे बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ स्वागत किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश की सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और उसमें सफल हो रही है। उन्होंने का कि भाजपा का लक्ष्य है कि सबका विकास हो। उन्होंने क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाये जाने पर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में गढ़वाल के साथ तीरथ सिंह रावत व भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट भी आॅन लाइन जुड़े थे। इस मौके कार्यक्रम स्थल पर मंडलीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, कागा के प्रधान पुष्कर सिंह राणा, भुवनेश जोशी, संदीप नौटियाल आदि मौजूद थे। जिओ के अधिकारी विशाल अग्रवाल, सीईओ उत्तराखंड अमरनाथ ठाकुर, प्रोजेक्ट मैनेजर वाईपी सिंह, संजय पांडे आदि ने मुख्यमंत्री को बताया कि चमोली जिले के 24 टावर लगभग छह महीने में कार्य करना प्रारंभ कर देंगे जिनमें से कुछ 15 दिसम्बर तक कार्य करना प्रारंभ करेंगे।