लैंसडाउन। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में सड़क सुरक्षा जन जागरुकता अभियान  के तहत ली गई सड़क सुरक्षा शपथ जिसमे महाविद्यालय के NCC/NSS/रोवर्स रेंजर्स / बीएड के साथ ही सभी संकाय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसपी मधवाल द्वारा विषय की गंभीरता के संदर्भ में उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए किया गया उनके द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की सड़क किनारे हादसें, चोट और मृत्यु को टालने के लिये बहुत महत्वपूर्ण पहलूओं में से एक है सड़क सुरक्षा। दुर्घटनाओं और मृत्यु की पूरी सूचना के बारे में राष्ट्रीय सांख्यिकीय आँकड़ों के आधार पर सड़क सुरक्षा के महत्व का हम मूल्यांकन कर सकते हैं। लगभग 42% मामलों में पैदल चलने वाले और एक तरफ का सड़क इस्तेमाल करने वाले होते हैl हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा सड़क सुरक्षा के संदर्भ में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई और यातायात नियमों का पालन किए जाने की अपील की गईl कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी ( ANO) डॉ पंकज कुमार द्वारा किया गया और उपस्थित प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ  दिलाई गईl इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!