posted on : June 15, 2021 6:37 pm

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि उनकी विधान सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष फोकस कर जनता को काफी हद तक राहत मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संक्रमण के दौर में उद्यमी सबसे अधिक प्रभावित हुए है। सरकार ने उन्हें भी राहत देने का कार्य किया गया।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना के कारण चारधाम यात्रा जो दो माह से बंद पड़ी है। उसे भी चरणबद्ध तरीके से शुरू किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यात्रा अपने स्वरूप में दिखायी देगी। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुई है। छह माह के भीतर आपदा से प्रभावित 38 से अधिक गांवों को विस्थापित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। जिसके लिए भी अभी से तैयारी की जा रही है। जोशीमठ और पोखरी में आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे है। जिले में बाल रोग विशेषज्ञों की तैनाती हो इसका भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा में ऐसे क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है जहां आजादी से लेकर अबतक  सड़क नहीं पहुंची थी। सभी महाविद्यालयों को वाईफाई से जोड़ा जा चुका है। इंटर व प्राथमिक विद्यालयों में पानी व बिजली के कनैक्शन लगाये जा चुके है। सभी प्राथमिक चिकित्सालयों में डाक्टर व एएनएम की तैनाती की जा चुकी है। 13 इंटर कालेजों में एनसीसी की कंपनी खोली गई है। विधान सभा के 95 फीसदी गांवों को संचार सेवा से जोड़ा जा चुका है जो गांव छूट गये है जल्द ही वहां पर भी संचार सेवा शुरू किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव वर्ष भी चल रहा है। इस बीच जो कार्य अधूरे रह गये हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, नगराध्यक्ष विनोद कनवासी, महावीर रावत आदि मौजूद थे।

 

डर से नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए सीएम को बदरीनाथ विधान सभा से चुनाव लड़ने का दिया न्यौता

विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि जब से उन्होंने सीएम को बदरीनाथ विधान सभा से चुनाव लड़ने का न्यौता देने पर विपक्षियों का कहना है कि मैं चुनाव हारने के डर से पहले ही मैदान छोड़ कर भाग रहा हूं जबकि मैं चुनाव हारने की डर से नहीं बल्कि यह मेरा अपने क्षेत्र के विकास के प्रति मोह है। इससे पहले भी दस वर्षों तक में विधायक नहीं था उसके बाद भी पार्टी ने मुझे पूरा सम्मान दिया है। यदि सीएम यहां से चुनाव जीत कर जाते है तो यहां का विकास और भी अधिक विकास होगा और जनता को इसका लाभ मिलेगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि सीएम यहां से चुनाव लड़ें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!