गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के योग प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने आरोप लगाया है कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बिना विज्ञप्ति के योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जा रही है। इस संबंध में संगठन ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस पर रोक लगाने की मांग की है।
योग प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप शाह, उपाध्यक्ष मंजुलता रावत, प्रेम प्रकाश का कहना है कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर योग प्रशिक्षक तैनात किये गये लेकिन इसके लिए विभाग की ओर से कोई विज्ञप्ति अथवा नोटिस वार्ड पर सूचना नहीं दी गई। गुपचुप तरीके से ही योग प्रशिक्षक तैनात कर दिये गये है। जिससे योग प्रशिक्षितों को इसकी जानकारी ही नहीं मिल पायी है। उनका कहना है कि विभाग इस तरह से गुपचुप तरीके से अपने चेहतों को तैनात कर बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की छानबीन करते हुए इन नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष संदीप शाह, मंजुलता रावत, प्रेम प्रकाश, संगीता नेगी, रंजीता, महावीर कण्डियाल आदि शामिल थे।