नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाॅक के लेगुना ग्राम पंचायत में प्रधान पति की ओर से 35 हरे पेड़ों के कटान का मामला प्रकाश में आया है। घटना की लिखित शिकायत के तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर अब ग्रामीणों में आक्रोश पनपे लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्च माह में गांव के वन क्षेत्र में हरे पेड़ों को प्रधान पति की ओर से कटान करवाया गया। जिसकी जानकारी तत्काल उपजिलाधिकारी को देते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
नारायणबगड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत लेगुना निवासी मोहन सिंह कंडारी का कहना है कि मार्च माह में गांव के जयवीर सिंह (जो कि वर्तमान प्रधान कमला देवी के पति हैं) ने गांव के धमेर तोक में जामुन, काफल, पंया, तेजपात, अखरोट, फणियाट व चीड़ के 35 हरे पेड़ों को कटान किया गया। जिसके बाद उन्होंने मामले की लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी थराली को करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। सरपंच की शिकायत पर उपजिलाधिकारी थराली की ओर तहसीलदार को मामले में जांच के तत्काल आदेश किये। लेकिन तहसील प्रशासन की कार्य प्रणाली के चलते वर्तमान तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है, वहीं अब जयवीर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
लेगुना गांव में पेड़ों के कटान की जांच के लिये कानूनगो को सौंपी गई है। लेकिन वर्तमान तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। मामले को दिखवाया जाएगा और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिये प्रेषित की जाएगी।
सुरेंद्र देव, तहसीलदार, नारायणबगड़।