पार्षदों ने दी त्याग पत्र देने की धमकी

गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर चमोली के कुछ पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उनकी ओर से  पार्षदों की ओर से दिए गये प्रस्तावों पर कार्य न करके अपने मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है। ऐसे में वार्डों में कार्य प्रभावित हो रहे है। यदि इस प्रक्रिया को सही नहीं किया गया तो वे अपने पद से त्याग पत्र दे देंगे।

गुरूवार को पालिका पार्षद नवल भट्ट, प्रियंक बिष्ट, उमेश सती का आरोप है कि पालिका की बोर्ड बैठक में उनसे उनके वार्डों में होने वाले कार्यों के प्रस्ताव मांगे गये थे ताकि टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए लेकिन जब पालिका की ओर से समाचार पत्रों में टेंडर प्रकाशित किये गये तो जो प्रस्ताव उनकी ओर से दिए गये थे उसमें उनका कहीं जिक्र नहीं था ऐसे में उनके प्रस्ताव लिए जाने का क्या औचित्य था जबकि पालिका की ओर से मनमाने ढंग से ही कार्य किया जाना था तो। उनका कहना है कि पालिका ने जो निविदा आमंत्रित की है उनका उसका कोई विरोध नहीं है बल्कि जो प्रस्ताव उनकी ओर से दिए गये थे उन पर भी विचार किया जाना चाहिए और उनके भी टेंडर लगने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि उनके प्रस्तावों को शामिल करते हुए टेंडर प्रक्रिया की जाए ताकि उनके वार्डों में भी कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर यह प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो वे अपने पदों से त्यागपत्र दे देंगे।

कुछ पार्षद आये पालिका के बचाव में

कुछ पार्षद पालिका पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाते दिखे तो वहीं कुछ पार्षद पालिका के समर्थन में भी आगे आये। पालिका पार्षद उप्रेंद्र भंडारी का कहना है कि पार्षद अपने वार्ड की ही समस्या देख सकता है जबकि अध्यक्ष को पूरी पालिका देखनी होती है ऐसे में यदि वह अपने हिसाब से पालिका के अंतर्गत विकास कार्य करवाते है तो इसमें को हर्ज नहीं है और यह उनका कत्र्तव्य और अधिकार भी है।

पालिका के वार्ड सदस्यों की जो भी सुझाव है उन पर अमल किया जाएगा और उनके प्रस्ताव लेकर 15 दिनों के भीतर दूसरी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सभी पालिका के हितों के लिए कार्य कर रहे है ऐसे में किसी भी पार्षद के वार्ड में जनहित के कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। पालिका और वार्ड मैंबर सभी एक ही परिवार है। परिवार के भीतर इस तरह की खिंचतान होती रहती है इसको बैठ कर सुलझाया जाएगा।

पुष्पा पासवान, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोपेश्वर चमोली

 

पालिका के पार्षदों के साथ बैठ कर उनकी बातों को सुना गया है और उनके जो भी सुझाव और प्रस्ताव है उन पर अमल किया जाएगा।

सुधीर कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोपेश्वर चमोली

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!