जोशीमठ (बद्री विशाल)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के मनोहरबाग मोहल्ले में एक विवाहिता की हत्या के बाद अंतिम संस्कार का मामला प्रकाश में आया है। मामले में विवाहिता के पुत्र की लिखित शिकायत पर आरोपी पति को हेलंग से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार गुरूवार को जोशीमठ के मनोहरबाग मोहल्ले में निवास कर रहा 20 वर्षीय अभिषेक थाना जोशीमठ पहुंचा। जहां उसने अपने सौतेले पिता अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल की ओर से उसकी माता सरिता देवी की हत्या के बाद अंतिम संस्कार करने की शिकातय दर्ज की। जिस पर पुलिस की ओर मामला दर्ज कर सरिता का अंतिम संस्कार कर लौट रहे अमित कुमार को हेलंग से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया अमित कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बीते जून माह में जोशीमठ आया। अमित रुद्रप्रयाग जिले के चाका गांव का रहने वाला है। वह भारतीय सेना में लेह-लद्दाख तैनात है। मामले की जांच कर रहे एसएसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि मामले में पूछताछ के दौरान पत्नी के अवैध सबंधों के शक को लेकर दोनों में झगड़े होने की बात पता चली है। हालांकि मामले में हत्या के कारणों की जानकारी के लिये आरोपी के साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार भेज दिया गया है।