गोपेश्वर (चमोली)। एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय गोपेश्वर प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रवेश फार्म में छात्रों ने जो विषय अंकित किये थे अब प्रवेश मिलने पर उनके स्थान पर अन्य विषयों को दिया जा रहा है। जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन देकर इसमें सुधार करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई है।
महाविद्यालय के एसएफआई यूनिट की अध्यक्ष ज्योति का कहना है कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए जो फार्म भरे गये थे उसमें उन्होंने अपने रूचि अनुसार विषय अंकित किये थे लेकिन अब जब छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश हो चुका है तो उन्हें महाविद्यालय मनमाने ढंग से विषय आंवटित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि छात्र में राजनैतिक पढ़ने में अपनी रूचि दिखायी है और महाविद्यालय ने उसे संगीत विषय में प्रवेश के लिए कहा है। ऐसा कर महाविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही महाविद्यालय छात्रों की रूचि अनुसार उन्हें विषय आवंटित नहीं करता है तो एसएसआई को छात्र हित में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर गोविंद, सुमन, पायल आदि मौजूद थे।