गोपेश्वर (चमोली)। जिले के औली में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले शीतकालीन खेलों में स्थानीय स्कीयर्स, खिलाड़ियों, साहसिक खेलों से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुरूवार को जोशीमठ क्षेत्र के खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों ने स्की एवं स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव प्रवीन शर्मा का पुतला दहन किया।

स्थानीय खिलाड़ियों एवं स्कीयर्स के साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूडी का कहना है कि स्थानीय खिलाड़ियों, स्कीयर्स ने सालों से इस खेल को अपना जीवन देकर औली में स्थापित करने का काम किया है आज उन्हीं लोगों की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को यहां पर स्थापित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। सरकारी धन की बंदर बांट हो रही है। पिछले 25-30  वर्षों से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  स्कीइंग के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों तकनीशियनों, ट्रेनर्स,  कोच आदि को बाहर रख कर ऐसे लोग एसोशिएशन पर कब्जा कर हावी हो गए हैं जो खेल के नाम पर कुछ नहीं जानते है। उनका यह भी आरोप है कि एसोसिएशन पर धन बल से कब्जा किया जा रहा है और सरकार से चैपिंयनशिप करवाये जाने के नाम पर सिर्फ पैंसा वसूल कार्यक्रम चल रहा है। जबकि इस चैंपियनशिप को कोई राष्ट्रीय मान्यता भी नहीं है। जिससे खिलाड़ियों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। इनका यह भी आरोप है कि उत्तराखण्ड में ही नहीं बल्कि तमाम राज्यों में भी स्की बोर्ड एसोसिएशन के नाम पर फर्जी एसोसिएशन बनाकर खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ लोग विदेश यात्राओं के लिए जनता के धन पर अय्याशी करने के लिए ऐसे एसोशिएशनों पर कब्जा किये हुए हैं। जिसका क्षेत्र की जनता विरोध करती है और चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसे ही क्षेत्र के खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में विकेश डिमरी, जयदीप भट्ट, शिवांचल सेमवाल, नरेंद्र, नवीन कवाण, डब्बर सिंह, रोहित परमार, अनूप पंवार, बलवंत सिंह आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!