गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनएचएम के तहत आयोजित एएनएम भर्ती प्रक्रिया में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने धांधली का आरोप लगाया है। जिसे लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित साक्षात्कार के दौरान कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में विरोध प्रदर्शन कर साक्षात्कार प्रक्रिया रद्द करने की मांग उठाई है। यहां प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के शांत न होने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर छोड़ दिया है।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनएचएम में संविदा के आधार पर 14 पदों पर एएनएम की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से चयनित निजी कंपनी की ओर से साक्षात्कार के लिये अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। लेकिन कंपनी प्रबंधन की ओर से जिले के पंजीकृत 400 अभ्यर्थियों में से महज 40 अभ्यर्थीयों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसके आधार पर मंगलवार को विकास भवन सभागार में साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसे देखते हुए यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के बदरीनाथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह व एनएसयूआई के विपिन फरस्वाण ने कहा कि मामले में कंपनी की ओर से 40 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित कर बड़ी संख्या में पंजीकृत अभ्यर्थियों को छोड़ दिया गया है। जो बड़े भ्रष्टाचार का संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में अभ्यर्थियों को आमंत्रित करने के बाद से लगातार स्वास्थ्य विभाग के सभी अभ्यर्थियों को प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की जा रही है। लेकिन विभाग कंपनी के मामला बताकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है। ऐसे में सरकार और प्रशासनिक अमले की बेरोजगार युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता प्रदर्शित हो रही है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद सिंह, अरविंद नेगी, ओम प्रकाश नेगी, रविन्द्र नेगी, हरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
