नशा तस्करी की सूचना पुलिस को दें, होगी सख्त कार्रवाईः पुलिस अधीक्षक चमोली
गोपेश्वर (चमोली)। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर सोमवार को महाविद्यालय गोपेश्वर तथा चमोली पुलिस के पुलिस कर्मचारियों नशा न करने की शपथ ली।
समाज से नशा जैसी बुराई को खत्म करने के लिए चमोली पुलिस की ओर से 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से तमाम थाना क्षेत्रों के अधिकतर गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए गए। जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर कैंप लगाए गए, नुक्कड़ सभाएं की गई और नाटक मंचन किए गए। जिससे चमोली पुलिस ने हजारों लोगों तक नशा न करने और नशा तस्करी की सूचना पुलिस को देने का संदेश पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि नशे के खिलाफ पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस जागरूकता अभियान में आमजन ने भी जिला पुलिस का भरपूर सहयोग दिया और अपने क्षेत्र और गांव में नशे जैसा काम न होने देना और नशे की सूचना पुलिस को देने का भी आश्वासन दिया गया।
वहीं दूसरी ओर सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में एंटी ड्रग डे मनाया गया। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता मीना तिवारी ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के तहत ड्रग न लेने की शपथ दिलाई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीपी देवली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग का नशा आज हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या बन गई है इसलिए युवा पीढ़ी को ड्रग के नशे से दूर रहते हुए अपने आस पास के लोगों को भी इसके बारे में जागरुक करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक प्रो. अखिल चमोली, हीरा सिंह बिष्ट, योगेंद्र लिंगवाल, राजेश चैहान, कुंवर सिंह राणा, पपेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, मनोज तिवारी, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।