गोपेश्वर (चमोली)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव और स्वच्छता अभियान के तहत सुराईथोटा और मारवाड़ी में सफाई अभियान का आयोजन किया। इस दौरान यहां बीआरओं के जवानों और अधिकारियों ने यहां कार्यालय परिसर और सार्वजनिक स्थानों पर बिखरे कूड़े को एकत्रित कर निस्तारण किया।
बीआरओ के कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि इस दौरान यहां सफाई अभियान चलाने के साथ ही स्थानीय लोगों को नियत स्थान पर कूड़ा निस्तारण करने और गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा संगठन की ओर से समय-समय पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भी इस प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं। इस मौके पर 21बीआरटीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें