नंदानगर (चमोली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के अंतर्गत विकास खण्ड नन्दानगर घाट के ग्राम पंचायत सरपाणी में नोलिंग महादेव मंदिर के पास नोलिंग तालाब मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सरोवर निर्माण कार्य का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड के सहायक खंड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित की ओर से अमृत सरोवर योजना की जानकारी दी गई एवं योजना के महत्त्व पर ग्रामीणों को बताया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रेखा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुंजवाल, डीपीओ रुचि पांडे, तकनीकी सहायक दिगम्बर फरस्वाण, महावीर नेगी, हरि सिंह भंडारी, विलोक सिंह आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें