जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के तपोवन क्षेत्र में होली के बाद नहाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद हुई मारपीट में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। यहां अग्नि शमन विभाग के जवानों की ओर से ग्रामीण युवकों को बुरी तरह से पीटने को सूचना मिली है।
जानकारी के अनुसार होली खेलने के बाद अग्नि शमन विभाग जोशीमठ के कुछ जवान तपोवन में स्थित गर्म पानी तप्त कुंड में स्नान करने के लिए गए। जहां पर स्थानीय युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड के जवानों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी। जिसमें तीन युवकों को गंभीर चोट आई है। दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। जबकि एक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
चमोली के सीओ धन सिंह तोमर ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है और फायर ब्रिगेड के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।