जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के तपोवन रैणी में आयी आपदा में आपदा पीड़ित परिवारों के प्रभावित बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा के लिए चाइल्ड सब सेंटर जनदेश सामाजिक संगठन जोशीमठ की ओर से रविवार को तीस हजार रुपये की धनराशि दी गई है।
जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 सेवा की ओर से जोशीमठ रैणी आपदा में प्रभावित छह बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा के लिए प्रत्येक बच्चे को पांच हजार रूपये की धनराशि दी गई है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से बच्चों की केस स्टडी तैयार कर पूरा विवरण तैयार करने के बाद ही यह सहायता जारी की है। जिसमें रिंगी गांव की अंशिका, मास्टर अरुण, सोमी, अरविंद कुमार, दिया तोमर, धु्रव तोमर को दी गई है। उन्होंने बताया कि संस्था की टीम सदस्य हेमा पंवार, कलावती शाह, रघबीर चैहान, देवेंद्र रावत ने बच्चों की केस स्टेडी तैयार कर इसमें बच्चों की सहायता की है। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण प्रभावित बच्चों को भी जनदेश की ओर से सहायता दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।