गोपेश्वर (चमोली)। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड की ग्रीष्म कालीन राजधानी में मुख्यमंत्री की ओर से की गई तमाम घोषणाओं में चमोली जिले के दशोली विकास खंड के गौणा घाटी के दर्मीताल में मत्स्य पालन, विद्युत उत्पादन के साथ ही नौकायन की घोषणा को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। इसके लिए उन्होंने सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ईराणी के प्रधान व दुर्मीताल पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक मोहन सिंह नेगी का कहना है कि सरकार ने दर्मीताल में मत्स्य पालन, विद्युत उत्पादन और नौकायन को लेकर जो घोषणा की है क्षेत्र की जनता उसका स्वागत करती है। उनका कहना है कि उन्होंने दर्मीताल के पुनर्निर्माण को लेकर जो कार्य आगे बढ़ाया था सरकार ने भी उसमें एक कदम बढ़ाया है जो स्वागत योग्य है। हालांकि उनका संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। उनकी मांग दुर्मीताल के पुनर्निर्माण की है। और इस दिशा में भी संघर्ष जारी रहेगा। मगर सरकार की ओर से जो प्रयास किये जा रहे है वह भी सराहनीय है। इससे दुर्मीताल को पहचान मिलेगी और आने वाले समय में सरकार स्वयं ही इसके पुनर्निर्माण की दिशा में सोचने के लिए विवश होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए निर्णय से क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह है। यहां के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे, क्षेत्र में विद्युत उत्पादन होने से बिजली का संकट भी समाप्त होगा और देश विदेश के पर्यटक यहां पर आकर नौकायन भी कर सकेंगे जिससे क्षेत्र का विकास होगा।