कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग डॉ. शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित सात दिवसीय शिविर के दौरान बेहतर कार्य करने वाले अनुसूया रतूडी और डोना को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक चुना गया। शिविर में बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवियों को रविवार को आयोजित समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। शिविर का समापन कर्णप्रयाग ब्लॉक प्रमुख चन्द्रेशवरी रावत ने किया। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ शिक्षणेत्तर कार्यों में प्रतिभाग से छात्रों में सहयोग और सामाजिक उत्थान की भावना जागृत होती है। सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यों में प्रतिभाग करना चाहिए। जिसके पश्चात स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों की ओर से स्वच्छता अभियान, जन जागरूकता कार्यक्रम, प्लास्टिक उन्मूलन, प्राकृतिक जल स्रोत की सफाई, झाडियो की कटाई, अलकनंदा व पिण्डर के तटों की सफाई कार्य किये। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डाॅ. एमएस कांडारी ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर डॉ. वीआर अंन्थवाल, डॉ. नेतराम, डॉ. कीर्तिराम डगवाल, डॉ. कविता पाठक, डॉ. पूनम, डॉ. मदन लाल शर्मा, डॉ. रवीन्द्र नेगी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. हिना नौटियाल आदि मौजूद थे।