देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लाॅक के सदूरवर्ती वाण गांव में सोमवार को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने महालक्ष्मी किट का वितरण किया। वितरित की।
क्षेत्र के मिनी आंगनवाड़ी केंद्र भिरिंग, वाण की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बबिता देवी ने बालिकाओं की माताओं को महालक्ष्मी किट उपलब्ध करवाये। महिला बाल विकास देवाल की सुपरवाइजर सत्यवती और वरिष्ठ सहायक दीपेन्द्र सिंह रावत नें बताया की इस योजना के तहत प्रसवोपरांत महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक किट और जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महिला को एक और बच्चियों के लिए पृथक-पृथक दो किट दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि योजना के लिए देवाल ब्लाॅक से चयनित लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की जा रही है। इस योजना से प्रदेश में लगभग 17 हजार लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। चमोली जिले में 564 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।