गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से एएनएम को टीकाकरण के लिए संचारी कौशल विषयक पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त प्रतिभागियों को नियमित टीकाकरण एवं कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि नियमित टीकाकरण एवं कोविड-19 रोधी टीकाकरण के शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर टीके के प्रति भरोसा बढ़ाने में संचारी कौशल के विभिन्न माध्यमों में आपसी वार्तालाप की व्यवहार कौशल जरूरी है। इससे टीके लगवाने के प्रति लोगों को विचारों में परिवर्तन लाकर उन्हें जागरूक करना है।
इस अवसर पर डॉ. एमएस खाती जिला प्रतिरक्षण अधिकारी चमोली ने एएनएम को टीका रोधी बीमारियों एवं टीकाकरण सारणी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनपद की समस्त एएनएम के साथ ही रिसोर्स पर्सन, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, जिला आईईसी प्रबंधक उदय सिंह रावत, महेश देवराडी, नवीन जोशी, विपिन कुमार आदि मौजूद थे।