चम्पावत। मंगलवार 10 जनवरी से आगामी 10 फरवरी तक संपूर्ण देश में अन्त्योदय सर्वे का कार्य किया जा रहा है जनपद चम्पावत में भी आगामी एक मांह तक राजस्व गांववार अत्योदय सर्वे का कार्य 10 जनवरी से हो रहा है, सर्वे को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय के विकास भवन सभागार में एक दिवशीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर अंत्योदय सर्वे से सम्बंधित जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में अन्त्योदय सर्वे के सम्बंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने अवगत कराया कि सर्वे के अन्तर्गत जिले के सभी राजस्व गांवों में विभिन्न प्रकार के कुल 216 बिंदुओं पर सर्वे कर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। सर्वे के अनुसार जो भी गैप फीलिंग आएगी, भविष्य में जो भी योजनाएं केन्द्र एवं राज्य सरकार की बनेगी उसमें यह सर्वे उसमें मदद करेगी। कार्यशाला में सीडीओ ने चारों विकासखंडों में की जाने वाली सर्वे के लिए आज ही कार्मिकों की तैनाती के निर्देश सभी खण्ड विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवगत कराया कि राजस्व गांववार सूचना एकत्रित करनी होगी। सूचना को सही सही रखना अनिवार्य है। प्रत्येक सर्वे का कार्य में *निर्धारित प्रारूप में गांव में उपलब्ध आधार भूत संरचना ,गांव के आर्थिक विकास सामाजिक न्याय तथा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं आदि पर सर्वे किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सर्वे में सभी विभाग पूर्ण सहयोग करते हुए वांछित डाटा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएँ उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास हेतु एक नोडल अधिकारी एवं एक मास्टर ट्रेनर की तैनाती कर विकास खण्डवार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।प्रत्येक ग्राम सभा में खुली बैठक भी इस दौरान आयोजित की जाएगी जिसमें रेखीय विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि कोई भी सूचना गलत न हो। जीपीएस लोकेशन के साथ ही फोटोग्राफ भी एप में अपलोड होंगे।
कार्यशाला में सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए विम्मी जोशी ने अवगत कराया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी की जा रही अंत्योदय सर्वे एनआईसी के माध्यम से तैयार मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। एक गाँव की सर्वे का कार्य 3 दिन में पूर्ण करना होगा। सर्वे करने वाले कार्मिक को प्रतिदिन 600 रुपये अतिरिक्त मानदेय भी मिलेगा। कार्यशाला में एलडीएम प्रवीन सिंह गर्बियाल,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,डीएचओ टीएन पांडेय,अधिशासी अभियंता लोनिवि बी सी पंत,आरडब्ल्यूडी के के जोशी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।