गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी की मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यकारणी का गठन किया गया। कार्यकारणी के गठन में अनूप सिंह रावत उर्फ डेनी भाई को जिलाध्यक्ष चुना गया।
चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक में कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष अनूप सिंह रावत उर्फ डैनी, उपाध्यक्ष चरण सिंह रावत, दयाल सिंह बिष्ट, जिला मंत्री सूरज सिंह घरिया, जिला संगठन मंत्री मनोज मोल्फा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल को बनाया गया। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति बनायी गई। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष भवान सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी अपने दम पर नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याक्षी खड़ा करेगी और चुनावी मैदान में डट कर मुकाबला करेगी। उन्होंने आप के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। बैठक में आप के अनूप रावत, खुशजहान अंसारी, अनीता बिष्ट, दिलबर फरस्वाण आदि मौजूद थे।