posted on : February 16, 2022 9:03 pm
नंदप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के नगर पंचायत नंदप्रयाग में कार्यरत अधिशासी अधिकारी प्रीतम सिंह नेगी को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और शाॅल देकर सम्मानित किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि अधिशासी अधिकारी ने कोविड काल में संक्रमण से बचाव के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयास किये गये साथ ही 14 फरवरी मतदान दिवस पर थराली और कर्णप्रयाग विधानसभा के 70 बूथों से बायोमेडिकल कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियो को प्रोत्साहित कर सराहनीय भूमिका निभाई। इस मौके पर नगर पंचायत के संदीप नेगी, आशीष रावत, सचिन रौतेला, विनय शाह, कुसुम रावत, अखिल, इरफान, गौरव, अनुराग सोनी आदि कर्मचारी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
