गोपेश्वर (चमोली)। सरकार की ओर से नवम्बर माह में शुरु किया गया अपणी सरकार पोर्टल जिले में बेरोजगार युवाओं के लिये परेशानी का बन गया है। यहां सेवा योजना विभाग में पोर्टल का संचालन 17 नवम्बर से अभी तक शुरु नहीं हो सका है। जिससे बेरोजगारों को पंजीकरण में खासी दिक्कतों का सामना कराना पड़ रहा है।
राज्य सरकार की ओर से बीती 17 नवम्बर को अपणी सरकार पोर्टल का संचालन शुरु कर ई-डिस्ट्रिक पोर्टल का संचालन बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से सीएचसी संचालक सेवा योजना पंजीकरण अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम कर रहे हैं। लेकिन सेवा योजना कार्यालय चमोली में अभी तक पोर्टल का संचालन शुरु नहीं हो पाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों का पंजीकरण न होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। सेवा योजन पंजीकरण के लिये कार्यालय में पहुंचे गंणाई गांव निवासी सुनील सिंह और गोपेश्वर निवासी अनुराग का कहना है कि सीएचसी में उन्होंने अपणी सरकार पोर्टल पर पंजीकरण करवाया था। लेकिन विभाग में पोर्टल का संचालन न होने से पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। जिससे कनिष्ठ अभियंता पद के आवेदन करने को लिये चिंता बनी हुई है।
अपणी सरकार पोर्ट्ल संचालन के लिये विभाग को मिला लॉगिन पासवर्ड कार्य नहीं कर पा रहा है। जिसकी जानकारी ई डिस्ट्रिक कार्यालय के साथ निदेशालय स्तर को दी गई है। जल्द ही पोर्ट्ल के सुचारु संचालन के प्रयास किये जा रहे हैं।
तेजपाल सिंह, प्रभारी सेवा योजना अधिकारी, चमोली।