गोपेश्वर (चमोली )। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की जिला इकाई ने शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना में नई पेंशन योजना से काफी अच्छी व्यवस्था है और वह कर्मचारियों के हित में है।
मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूरण सिंह फरस्वाण और महासचिव सतीश कुमार की ओर से बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जिसमें कहा है कि नई पेंशन योजना एक अन्यायपूर्ण व्यवस्था है। इससे मिलने वाली पेंशन से कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानित जीवन नहीं जी सकता है। कर्मचारी सरकारी सेवा में अपना जीवन खपा देता है, लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद नई पेंशन योजना में उसे न के बराबर धनराशि मिलती है। नई पेंशन में जीपीएफ की सुविधा नहीं है। इसमें जमा धनराशि शेयर मार्केट के अधीन है और ब्याज पर तय होती है। जबकि पुरानी पेंशन में इससे काफी अच्छी व्यवस्था है और वह कर्मचारियों के हित में है।