देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के त्रिवेणी संगम के पास बने खेल मैदान के उत्तरी छोर पर स्वजल परियोजना के माध्यम से विकास खंड कार्यालय की ओर से निर्माणाधीन कूड़ा रीसाइकिलिंग प्लांट के कार्य को शीघ्र रोकने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन भेजा है।
सेलखोल देवाल के सरपंच नवीन पंत, भाजपा ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधान नरेन्द्र बिष्ट ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि त्रिवेणी संगम के पास 46 ग्राम पंचायत का एक मात्र खेल का मैदान है। खेल के मैदान में क्षेत्र की सभी खेल प्रतियोगिताएं, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधिया होती हैं। साथ ही यह मैदान अस्थाई हैलीपैड के भी काम आता है। इसके उत्तरी छोर पर कुछ दिनों से निमार्ण कार्य चल रल रहा है। पता चला है कि उक्त स्थान पर विकास खंड कार्यालय की ओर से कूड़ा रिसाइकिलिंग प्लांट बनाया जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि ने अपना विरोध दर्ज किया है। भूमि राज्य सरकार की है, लेकिन देख रेख वन पंचायत और ग्राम पंचायत सेलखोल करती है। खंड विकास कार्यालय की ओर से बिना वन पंचायत और ग्राम सभा की अनुमति के कार्य किया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर खेल के लिए मिनी स्टेडियम बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा में है। इस पर कार्रवाई गतिमान है। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए शीध्र निमार्ण कार्य रोका जाय।