गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली विधानसभा के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। ग्रामीणों जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने शीघ्र नौ सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न किये जाने पर बाध्य होकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कहा कि लोहाजंग-वांण-देवाल सड़क के चैड़ीकरण और डामरीकरण को लेकर दो मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी कार्य नहीं हो सका है, वहीं विधानसभा में सरकार की ओर से संचालित घाट, नारायणबगड व देवाल महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिये वित्तीय स्वीकृति न होने और प्रवक्ताओं के पदो ंका सृजन न होने से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन भी सुचारु नहीं हो पा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक में तकनीकी संस्थान खोलने, देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे मशीन व ईजीसी की सुविधा कराने के साथ ही रिक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल कर्मचारियों के पदों पर तैनाती करने, विधान सभा में निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने, नंदप्रयाग-घाट सड़क के चैड़ीकरण कार्य शुरु करने, हरनी सड़क का समरेखण पूर्ण करवाने, देवाल ब्लॉक के ऐराठा, कुलिंग गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने व देवाल, घाट व नारायणबगड़ में पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा गया मांगों को लेकर लम्बे समय से प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से वार्ता व पत्राचार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में शीघ्र कार्रवाई न होने जनता को साथ लेकर आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप राम, महिलपाल सिंह, गबरा राम, मान सिंह बिष्ट, गोविन्द राम, भोपाल राम, रविन्द कुमार और दिनेश चन्द आदि मौजूद थे।